
कोरोना से दो ओर सांसे थमी,अब आंकड़ा हुआ 67






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना संक्रमित से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। प्रतिदिन एक संक्रमित की मौत अब चिंता का विषय बनती जा रही है। बताया जा रहा है कि तेलीवाड़ा चौक निवासी 52 वर्षीय सरोज देवी पत्नी कृष्ण कुमार को 16 अगस्त की सुबह भर्ती कराया गया। उसकी कोरोना जांच कराई जो पॉजिटिव आई। इस महिला की रात को मौत हो गई। वहीं शहर का विजय छींपा की तबीयत बिगडऩे पर परिजन अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त मरीज की कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा गया जो मौत के बाद पॉजिटिव आया। आपको बता दे कि दो दिनों में दो महिला और एक पुरुष की सांसे थम चुकी है जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 67 पहुंच गई है। वहीं दो दिन में 139 नए संक्रमित सामने आए। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3253 पहुंच गई है।

