
ज्योतिषों ने कोविड को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, किस तरह मिलेगी कोविड की राहत






जयपुर। भाद्रपद द्वादशी पर रविवार को ग्रहों के राजा सूर्यदेव ने हाथी पर बैठकर अपनी स्वराशि सिंह (SinghRashi ) में प्रवेश किया। वहीं सेनापति मंगल (Mars) ने अपनी स्वराशि मेष (Aries zodiac) में प्रवेश किया। वहीं सोमवार को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बुध भी सिंह राशि में आएंगे। ऐसे में बुधाधित्य योग बनाएंगे। ज्योतिषियों की मानें तो ये ग्रह शुभ संकेत लेकर आएंगे। कोरोना के प्रकोप के कमी लाएंगे, यानी आने वाले दिनों में लोगों को कोविड 19 से राहत मिलती जाएगी।
ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य और मंगल अपनी—अपनी राशि में आ गए है। अब सोमवार को बुध भी सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। बुध और सूर्य का एक ही राशि में आने से बुधाधित्य योग बनेगा। वहीं बृहस्पति की द्दष्टि मंगल और सूर्य पर है, ऐसे में सौम्य ग्रहों की द्दष्टि आ गई है, जो शुभ संकेत लेकर आएगी। कोरोना महामारी का प्रकोप अब कम होता जाएगा। हालांकि प्रोपट्री के दामों में उछाल आएग, जमीनों की कीमत बढ़ जाएगी। सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में 16 सितंबर को शाम 7 बजकर 9 मिनट तक रहेंगे, इसके बाद सूर्य कन्या राशि में परिवर्तन करेंगे। वहीं मंगल 4 अक्टूबर को वक्री होकर मीन राशि में प्रवेश करेगा। तब इस पर शुक्र की द्दष्टि रहेगी, ऐसे में फलादेश में कोई कमी नहीं आएगी।
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि दो प्रमुख ग्रहों के अपनी स्वराशि में प्रवेश किया है। सूर्य ने सिंह राशि में प्रवेश किया है और एक माह तक केतु, शुक्र और सूर्य के नक्षत्र में रहेंगे और सेनापति मंगल अपनी स्वराशि मेष में केतु के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सूर्य और मंगल का परस्पर पंचम नवम दृष्टि संबंध होगा, वही सूर्य एवं शनि का परस्पर षडाष्टक योग रहेगा। वारनाम घोरा होने से यह मास आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, अल्प आय वर्ग के लिए शुभफलदायक होगा। नक्षत्र नाम महोदरी होने से असामाजिक तत्वों को परेशान करेगा। देव गुरु बृहस्पति की सूर्य पर नवम दृष्टि जनता को व्यवसाय,नौकरी एवं रोगों में राहत प्रदान करेगी।

