गड़रिये पर गंडासी से वार ले गए बीस भेड फायरिंग रेंज एरिया में हुई वारदात

गड़रिये पर गंडासी से वार ले गए बीस भेड फायरिंग रेंज एरिया में हुई वारदात

महेश देरासरी
महाजन । फिल्ड फायरिंग रेंज एरिया में एक गड़रिये को गंडासी मारकर घायल कर पिकअप में बीस भेड डालकर ले जाने का आरोप लगाते हुए महाजन थाने में मामला दर्ज हुआ है। परिवादी ने एक नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थाने के कांस्टेबल शिशपाल सिद्ध ने बताया कि मनोहरिया निवासी साबर खां पुत्र हनीफ खाँ ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि में अपनी भेड़ो को लेकर रेंज एरिया में चराने जाता हूं। शनिवार सायं के समय बड़ेरण निवासी एसअली खान पुत्र लखुखान व चार अन्य लोग पिकअप लेकर मेरे पास आये। मुझे भेडो को बेचने की बात कही पर मैने मना कर दिया । इसी दौरान एसअली खान ने गंडासी से मुझ पर वार कर दिया। जिससे में गंभीर घायल हो गया ।आरोपियों ने मुझे घायल कर पिकअप में भेड डालने लगें । शोर गुल सुनकर मेरे साथी रमजान खान व सदाम हुसैन भागकर आये । जिससे आरोपी मौके से भाग गए।    सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर घायल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया । पुलिस ने एक नामजद सहित चार अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |