
आखिर बीकानेर में रविवार को पसरा सन्नाटा,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में बेकाबू कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के हथियार को फिर चलाया है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के आदेश पर पहला सन्डे लॉकडाउन 16 अगस्त को शुरू हो गया। सुबह से लोग घरों में कैद है। बीकानेर के मुख्य बाजार कईएम रोड़, फड़ बाजार, रेलवे स्टेशन मार्ग और कोटगेट में सन्नाटा पसरा हुआ है।कर्फ्यू और लोकडाउन वैसे तो शनिवार शाम 6 बजे से शुरू हो गया लेकिन असली रंग रविवार सुबह 7 बजे से देखने को मिला। सड़कों पर रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक से लेकर दूध बेचने वालों के मोटर साइकिल, सब्जी के ठेले गाड़े नजर नहीं आए। बाजार से लेकर गली मोहल्ला तक में कोई दुकान प्रतिष्ठान खोला नहीं गया।सन्डे लॉकडाउन का जिले के शहरी क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिला। बीकानेर समेत लूणकरणसर और नोखा आदि कस्बों में जनता कर्फ्यू जैसा सहयोग जनता कर रही है।
https://youtu.be/Xo5H6IuKqM4
जगह जगह पुलिस के नाके
कर्फ्यू की सख्ती से पालन के लिए जगह जगह पुलिस ने नाके लगाए है। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस के बाइक दस्ते गलियों में चक्कर लगा रहे है।जिले में सन्डे लॉकडाउन का असर हाइवे और परिवहन पर भी दिखा। हाइवे पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं होने के बावजूद रोजाना के मुकाबले 25 फीसदी ट्रैफिक ही हाइवे पर रहा।
पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लेते रहे जायजा
जिले में 36 घंटे के लॉकडाउन की अनुपालना के लिये प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारी चप्पे चप्पे पर निरीक्षण करते रहे। साथ ही अधिकारी पुलिसकर्मियों को भी हिदायत देते रहे कि आने जाने वालों पर सख्ताई करते हुए बेवजह घूमने वालों को रोका जाएं।


