
ब्रेकिंग : बीकानेर में कोरोना ढहा रहा सितम,आएं फिर आएं नये पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना ने अब तीव्रता दिखानी शुरू कर दी है। प्रतिदिन आंकड़ों में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा रही है तो चिकित्सा विभाग के भी हाथ पांव फूलने लगे है। पहली लिस्ट आज आई रिपोर्ट में 26 नये संक्रमित रिपोर्ट हो चुके है। इसको मिलाकर अब आंकड़ा पहुंचकर 3241 हो गया है।


