[t4b-ticker]

सीएमएचओ टीम की सदस्य भी पॉजिटिव,चिकित्सक व बैंककर्मी शामिल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार को बीकानेर में प्रदेश पायदान में सर्वोधिक पॉजिटिव आने वालों की सूची में स्थान हासिल किया है। देर शाम तक जारी रिपोर्ट में जोधपुर में दोहरे शतक के बाद,जयपुर में166 संक्रमित और बीकानेर में 162 संक्रमित मिले है। शुक्रवार को जारी तीन रिपोर्ट में सीएमएचओ टीम की एक सदस्या भी शामिल है। इसके अलावा पीबीएम का एक चिकित्सक व बैंककर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके है। दिनभर की आई अलग अलग रिपोर्ट में चिकित्सक,बैंककर्मी सहित फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक भी चपेट में आएं है। जानकारी के अनुसार देर शाम आई रिपोर्ट में यूजी अस्पताल के चिकित्सक के साथ साथ जसरासर स्थित एक बैंक के दो कार्मिक भी शामिल है। वहीं बीछवाल स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भी कोरोना संक्रमित पाएं गये है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को अब तक सर्वोधिक 162 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। वहीं एक महिला की मौत भी हो गई है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3111 और मरने वालों की संख्या 64 हो गई है।

Join Whatsapp