
मोबाइल ओपीडी वैन में मिलेंगी निशुल्क दवाएं, लिए जाएंगे जांच नमूने






जयपुर । राजस्थान में चल रही मोबाइल ओपीडी वैनों के जरिए आम जनता को न केवल ‘मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना’ के तहत दवाओं का वितरण किया जाएगा बल्कि जरूरी जांच के लिए नमूने लेने की सुविधा भी इन वैनों में उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य भर में चलाई जा रही मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए आमजन को और अधिक राहत देने के लिए निशुल्क दवा और जांच योजना की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों के उपचार के लिए प्रदेश में चल रही मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए हजारों लोग प्रतिदिन चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एंटीजन टेस्ट की जांच सही नहीं पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने आईसीएमआर को एंटीजन टेस्ट पर पुनर्विचार और इसकी गुणवत्ता में सुधार करने के लिए लिखा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी राज्य सरकार द्वारा रेपिड टेस्टिंग किट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करने के बाद केंद्र सरकार को देश भर में किट के इस्तेमाल पर रोक लगानी पड़ी थी। शर्मा ने कहा कि क्वारेंटीन सुविधाओं के क्रियान्वयन को बेहतर करने के लिए कमेटियों का गठन किया गया था।


