
नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप





खुलास न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा तहसील सोवा गांव में रहने वाले एक युवक ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार नोखा में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी है कि मेरी पुत्री जो नाबालिग थी 12 अगस्त को वह घर पर और मेरी पत्नी व माता खेत गए हुए थे। तभी हमारा घर पड़ौसी हंसराज पुत्र भानीराम नायक निवासी सोवा तहसील नोखा मेरे घर पर आया और मेरे पुत्र को किसी काम से बहाने से बाहर भेज दिया और मौका पाकर हंसराज ने मेरी नाबालिग पुत्री को झोपड़े के अंदर ले गया और मेरी पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिससे नाबालिग पुत्री की मौत हो गई। तभी मेरा बड़ा भाई तथा मेरी माता खाना लेने के लिए खेत से घर आया तो घर के बाहर मेरा पुत्र खड़ा था उससे पूछा तो उसने बताया कि अंदर हंसराज है तब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो हंसराज धक्का देकर दरवाजा खोला और हमें देखकर मौके से भाग गया फिर हमने अंदर जाकर देखा तो पुत्री के गले में रस्सी लगी हुई थी जो मृत अवस्था थी। उन्होंने तुरंत मुझे सूचित किया मैं तुरंत गांव पहुंचा और पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर नाबालिग पुत्री का शव बागड़ी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। परिजनों ने नोखा थाने में लिखित रिपोर्ट दी हे और हंसराज पर गंभीर आरोप लगाये है उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

