
शराब की दुकान को चोर ने बनाया निशाना






खुलासा न्यूज महाजन (महेश देराश्री)। सरदारशहर लिंक रोड़ पर स्थित सरकारी शराब की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर करीब सैंतीस हजार रुपये की चोरी कर ले गए । पदचिन्हों के आधार पर चोरों की संख्या एक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार महाजन सरदारशहर लिंक रोड़ पर शराब की दुकान पर है। बुधवार देर रात को अज्ञात चोर में दुकान की छत तोड़कर कर सैंतीस हजार रुपये चोरी कर के गए। सुबह शराब की दुकान के संचालक साजन जाखड़ ठेके पहुंचे तो दुकान की पिछली छत टूटी हुई थी और दुकान में रखी नगदी भी गायब मिली । सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का मौका मुआयना किया। पदचिन्हों के आधार पर चोर की संख्या एक बताई जा रही है। चोरी की वारदात रात करीब दो बजे के बाद होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है


