[t4b-ticker]

खाकी ने दिखाया अदम्य साहस ,चहुंओर हो रही है प्रशंसा,जाने क्या है माजरा,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना काल में जहां पुलिस मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। वहीं दूसरी ओर जहरीले जानवरों को पकडऩे का अदम्य साहस भी दिखा रहे है। ऐसा ही एक कारनाम कोटगेट पुलिस थाने के दो जाबांज कास्टेबलों ने कर दिखाया। जब रानी बाजार कोडा कॉलोनी के अंदर किसी मकान से जहरीले गोयरे को पकड़कर वन विभाग के हवाले किया। जानकारी के अनुसार कोडा कॉलोनी के एक मकान में गोयरे की सूचना से भय और दहशत का माहौल बन गया और अफरा तफरी मच गई। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने समाजसेवी रिम्मी कोडा एवं श्याम मोदी को सूचना दी।उन्होंने तुरंत प्रभाव से कोटगेट थाना में कार्यरत कान्स्टेबल कमांडो पवन कुमार को सूचना दी। मौके पर पवन कुमार व प्रदीप कुमार पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गोयरा को पकड़कर अपने कब्जे मेंं लिया। इस मौके पर तमाम मोहल्लेवासी के एकत्रित लोगों ने कोटगेट प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कमांडो पवन कुमार और प्रदीप कुमार का तालियां बजाकर सम्मान किया और कोटगेट थाना पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

https://youtu.be/UgdhCPE8kSk

Join Whatsapp