[t4b-ticker]

तीन थाना क्षेत्रों से निषेधाज्ञा हटाई,सब्जी मंडी पर रहेगी पूर्व की तरह पाबंदी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना संक्रमण के तहत तीन थाना क्षेत्रों में लंबे समय से चले रहे कफ्र्यू में राहत प्रदान करते हुए निषेधाज्ञा हटा ली गई है। लेकिन कोटगेट,फड़बाजार,डागा बिल्डिग़ तथा इन थानों में अपने वाली मंडियों,ठेल,अस्थायी दुकानों के लिये पूर्व की तरह पाबंदी बरकरार रखी गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेश निकालकर कोटगेट,नयाशहर व कोतवाली में कफ्र्यूगस्त इलाकों से निषेधाज्ञा हटा दी गई है। वहीं रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिये व्यक्तिओं के आवागमन पर सख्त निषेध रहेगा।
उधर बीकानेर उपखंड क्षेत्र में जोधपुर रोड बाइपास से जयपुर रोड बाइपास चौराहा,गंगानगर रोड बाइपास नीलकंठ नर्सरी के पास होते हुए डीपीएस स्कूल से नाल रोड बाईपास होते हुए पुरानी चुंगी के दक्षिणी तरफ से जोधपुर रोड बाईपास तक,नगर पालिका क्षेत्र नोखा व श्रीडूंगरगढ़ के शहरी क्षेत्र में लगाये गये प्रतिबंधात्क आदेश यथावत रहेंगे।

Join Whatsapp