
दशनाम गोस्वामी समाज संस्था के चुनाव एक साल के लिये स्थगित,यही कार्यकारिणी करेगी काम





खुलासा न्यूज,बीकानेर। दशनाम गोस्वामी समाज के संरक्षक मंडल ने मीटिंग आयोजित कर समाज के द्विवार्षिक चुनावों को टालते हुए वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल आगामी एक वर्ष ओर बढ़ाने का निर्णय लिया है। मंडल के विष्णु पुरी के अनुसार बैठक में संरक्षक मंडल ने कोरोना महामारी को देखते हुए सरकारी एडवाजरी के अनुरूप 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने की प्रतिबंधता के चलते चुनाव की प्रक्रिया आगामी वर्ष करने का फैसला किया। पुरी ने बताया कि अध्यक्ष मुकेश पुरी ने 2 वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने की सूचना के बाद चुनाव करवाने की पहल के तहत संरक्षक मंडल के घनश्याम गिरी,नंदकिशोर गिरी,महेन्द्र गिरी,सचिव भागीरथ भारती एवं विधि सलाहकार एडवोकेट नरेन्द्र पुरी की उपस्थित में अध्यक्ष के पहल की सराहना करते हुए चुनाव को एक वर्ष तक टालने की बात कही। संरक्षक मंडल के सदस्यों ने सर्वसम्मति से संस्था के संचालन के लिये वर्तमान कार्यकारिणी को एक वर्ष तक ओर दायित्व देने का प्रस्ताव पारित कर दिया।


