अवैध रूप से परिवहन कर रहा था शराब,चढ़ा पुलिस के हत्थे

अवैध रूप से परिवहन कर रहा था शराब,चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन करते आबकारी पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक राणू सिहं भाटी ने बताया कि अति आयुक्त भवानीसिंह राठौड़ के निर्देशानुसार हुई इस कार्यवाही नाकाबंदी के दौरान मारूति सुजुकी आर जे 45 सी ए 2087 की डिक्की में सात पेटी देशी शराब जब्त की। पुलिस ने इस मामले में वाल्मीकी बस्ती निवासी पंकज वाल्मीकी को हिरासत में लिया है। जिसके विरूध आबकारी अधिनियिम की धारा 19/54,54 (ए)के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp 26