[t4b-ticker]

कोरोना ने ली एक ओर जान,बीस वर्षीय युवति ने तोड़ा दम

बीकानेर। कोरोना का खतरा कम होने की बजाय ओर बढ़ता ही रहा है। जिसके चलते बुधवार को एक और कोरोना संक्रमित युवति ने दम तोड़ दिया।एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. एलए गौरी ने बताया कि बज्जू थाना क्षेत्र के 35 आरडी निवासी जुबैदा (20) पत्नी हाबीद खान को नौ अगस्त को सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में भर्ती कराया गया। बुधवार साढ़े ग्यारह बजे उसकी मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 59 पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को दिनभर में 107 नए मरीज रिपोर्ट हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को 107 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें पूगल रोड एवं मरोठी मोहल्ले से सर्वाधिक रिपोर्ट हुए है। साथ ही 102 पॉजिटिव में से 67 पुरुष और 40 महिलाएं संक्रमित हुई हैं। इनमें चार लड़कियां आठ से 16 साल और सात लड़के हैं। एक चिकित्सक, बैंककर्मी व एक नर्सिंगकर्मी भी पॉजिटिव आया है।

Join Whatsapp