जिले में एक साथ यहां से आएं सौ से ज्यादा पॉजिटिव

जिले में एक साथ यहां से आएं सौ से ज्यादा पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना का संक्रमण बढऩे के साथ ही शहरवासियों की धड़कनें भी तेज हो गई है। अभी अभी आई 102 जनें अलग अलग क्षेत्रों से रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि दो रिपोर्ट रिपिट की गई है। इसके अलावा गोपीनाथ मंदिर के पास से 2,मुस्तफा मस्जिद के पास,सुराणों का मोहल्ला,करणीनगर,एमडीवी नगर से 9,दम्माणी चौक,लखोटिया चौक,बीछवाल,उस्तों का मोहल्ला से 2,चूंगी चौकी से 2,बिन्नाणी चौक,भैरूजी की गली आचार्य चौक,यूआईटी क्वार्टर मुक्ता प्रसाद से 2,नत्थूसर थाने के पीछे,नथाणियों की सराय से 2,रताणी व्यासों का चौकसे 2 ,जस्सूसर गेट कोठारी अस्पताल,एफसीआई गोदाम के पास,पूगल रोड से 8,सर्वोदय बस्ती एस के बाल निकेतन के पास से 2,बागड़ी छीपों का मोहल्ला,सिने मैजिक के पास,बेगानी चौक,बागड़ी मोहल्ला,भठ्डो का चौक के मरीज,मरोठी सेठिया का मोहल्ला से 8,हनुमान हत्था,माजीसा का बास,चोपडा स्कूल के पास,करणी नगर,बंगलानगर,रानीसर बास,सूरदासाणी क ी गली,साले की होली से 2,झंवरों का चौक,गीता रामायण पाठशाल के पास,जस्सूसर गेट,आचार्य चौक,वेटरनरी अस्पताल के सामने से 4, विश्कर्मा गेट,फडबाजारके 2,कीकाणी व्यासों का चौक से 3,पुरानी लेन चोपडा बाडी,रिडमलसर,वार्ड 18 देशनोक से 2,उदयरामसर,कीर्ति स्तंभ,पवनपुरी से 2,के के कॉलोनी,चौधरी कॉलोनी,रानीसर,कानासर,कमला कॉलोनी,माजीसा का बास से 2,सर्दिया बास,रतन सागर कुंआ,इन्द्रा कॉलोनी शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |