
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में डिप्लोमा में प्रवेश चालू





खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, के लिए इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिग डिप्लोमा में केन्द्रीयकृत प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित है। संस्था में वर्तमान में 1.इलैक्ट्रोनिक्स इंजिनियरिंग 2.कास्टयूम डिजाईन एण्ड ड्रेस मेकिगं एवं 3. टैक्सटाईल डिजाइन की शाखए संचालित है जबकि एक नई ब्रांच इलै (रोबोटिक्स) इस वर्ष से प्रारम्भ की जा रही है। इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन आवेदन ैैव.प्क्/ ई मित्र द्वारा भर सकते है। प्रथम वर्ष मे प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी उर्तीण है। द्वितीय वर्ष पाŸव (केवल इलैक्ट्रोनिक्स इ ंजिनियरिंग) में प्रवेश हेतु योग्यता 12 वी या समतुल्य उत्र्तीण है। प्रवेश के लिए आयु की कोई सीमा नही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त रखी गई है। अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट या स ंस्था से प्राप्त की जा सकती है।


