
सिंथेसिस के विद्यार्थियों का वीआइटीईईई में सुयश






खुलासा न्यूज बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्îूट के निदेशक श्री मनोज कुमार बजाज ने बताया कि सार्दुलशहर के विद्यार्थी देवांश पारीक, विवेक गोदारा, गाढवाला की मोनिका सारण, रिद्धि बिस्सा , शोभा सोनी और हिमांशी सोनी का चयन अच्छी रैंक से वीआइटीईईई की प्रवेश परीक्षा में हुआ है। विदित रहे कि इस बार कोविड पेंडेमिक के कारण प्रवेश परीक्षा कैंसिल कर दी गई और विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश जनवरी में जेईई के पर्सेन्टाइल और बारहवीं के प्रतिशत अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की गई है। यह कॉलेज भारत का प्रसिद्ध प्राइवेट इंजिनीयरिंग कॉलेज है। इसमें बायोलोजी का विद्यार्थी भी बायोटेक्नॉलोजी, बायोइन्फोर्मेटिक्स एवं बायोमेडिकल इंजिनीयरिंग में प्रवेश ले सकता है। अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार अभी संस्थान की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज चालू है और इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ेलदकपहप रनदपवत ंचच डाउनलोड कर ज्वाइन कर सकते हैं तथा दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए नीट व आईआईटी जेईई फाउंडेशन कोर्स की ऑनलाइन क्लासेज ज्वाइन करने हेतु


