
64 के बाद भी नहीं थमी कोरोना की रफ्तार,फिर नये संक्रमित मिले






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में रविवार को कोरोना रफ्तार नहीं थमी। लगातार चार अलग अलग रिपोर्ट में 64 पॉजिटिव मामले मिले। इसके बाद फिर अभी अभी आई रिपोर्ट में 14 नये संक्रमित सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार अब 2635संक्रमित पूरे जिले में हो गये है। वैसे प्रतिदिन ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है।


