
कार पलटने से लगी आग,बड़ा हादसा टला,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में कार के पलट जाने से उसमें आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार मां-बेटे सुरक्षित बच गये। जैतपुर पुलिस चौकी के कांस्टेबल धोलूराम ने बताया कि अरजनसर पल्लू सड़क मार्ग पर जयपुर से गंगानगर की ओर जा रही एक कार के सामने अचानक पशु आ जाने से कार पलटा खा गई। इससे कार में आग लग गई। कार में सवार मां-बेटा बाल बाल बच गये। फिलहाल कार में लगी आग पर काबू लिया गया है।
https://youtu.be/rnE6C1eJmbE


