
यदि आप यात्रा के दौरान इस समस्या से है परेशान,तो यह दवा आपको दिला सकती है निजात






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर बहुत से लोगों को यात्रा के दौरान खासकर बस या ट्रेन कि यात्रा करते समय उल्टी आ जाती है या जी मिचलाता है, जिससे वो यात्रा करने से बचते हैं। इसे मोशन-सिक नेस या ट्रैवल-सिकनेस भी कहते हैं।
ट्रैवल-सिकनेस के प्रकार
1) कार-सिकनेस-
कार या बस यात्रा में उल्टी होना या जी मिचलाना।
2) सी-सिकनेस-
समुद्र में यात्रा करते समय उल्टी होना या जी मिचलाना।
3) एयर-सिकनेस-
हवाई यात्रा के दौरान उल्टी होना या जी मिचलाना।
लक्षण-
उल्टी होना।
जी मिचलाना।
मुंह में लार ज्यादा बनना।
बैचनी होना।
चक्कर आना।
सिरदर्द होना।
इस समस्या से होम्योपैथिक दवा की मात्र एक डोज लेने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
होम्योपैथी डॉक्टर डॉ सुरेन्द्र मावर व डॉ. नेहा ने बताया कि होम्योपैथी में अनेक कारगर दवाएं हैं,जो आसानी से इस से छुटकारा दिला सकती है।
1) कोकलस-इंडिका 200- यात्रा के दौरान इसकी एक बूंद दवा यात्रा से पहले लेने पर यात्रा में उल्टी नहीं होती और ना ही जी मिचलाता है।
2) ब्रायोनिआ 30- यात्रा के दौरान उल्टी होना या जी मिचलाना, रोगी का चुपचाप बैठा रहना, शोर-गुल पसंद न करना, सिरदर्द।
3) इपिकाक 30- यात्रा के दौरान उल्टी होना, मुंह में लार बनना, जी मिचलाना।
4) कार्बो-वेज 30- पेट में अत्यधिक गैस बनना, डकार आना, बैचनी होना।
5) बेलाडोना 30- हवाई यात्रा के दौरान होने वाली तकलीफों में उपयोगी।
नोट- होम्योपैथी में रोग के कारण को दूर कर के रोगी को ठीक किया जाता है। प्रत्येक रोगी की दवा उसकी शारीरिक और मानसिक अवस्था के अनुसार अलग-अलग होती है। अत: बिना चिकित्सकीय परामर्श यहां दी हुई किसी भी दवा का उपयोग न करें।


