
Rajasthan Corona Updates: पिछले 24 घंटे में 11 मौत, 1171 नए केस, पाली में मिले सर्वाधिक 180 पॉजिटिव मरीज





जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 1171 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. बारां में 3, बीकानेर में 1, जयपुर में 2, कोटा में 3, प्रतापगढ़ और उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई. प्रदेश में मौत का आंकड़ा 778 पहुंच गया. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 51 हजार 328 पहुंच गई हैं.प्रदेश के पाली जिले में सर्वाधिक 180 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. अजमेर में 93, अलवर में 91, बांसवाड़ा में 34, बाड़मेर में 27, भरतपुर में 16, भीलवाड़ा में 63, बीकानेर में 117 , बूंदी में 3, चित्तौड़गढ़ में 1, दौसा में 4, धौलपुर में 15, डूंगरपुर में 22, हनुमानगढ़ में 1, जयपुर में 103, जैसलमेर में 3, झालावाड़ में 23, झुंझुनूं में 19,जोधपुर में 164, कोटा में 85, नागौर में 52, सीकर में 26,टोंक में 8,उदयपुर में 47 पॉजिटिव मिले हैं. प्रदेश में 37 हजार 163 लोग इलाज के बाद पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं. वहीं इलाज के बाद कुल 34 हजार 576 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं बात करें एक्टिव मरीजों की तो, अस्पताल में उपचाररत कुल 13 हजार 387 मरीज हैं. कुल कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों की संख्या 8 हजार 307 पहुंच गई हैं.

