
बीकानेर से खबर- हत्या के प्रयास के फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरनसर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 62 सत्तासर फाटे पर जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले को लेकर आज पुलिस ने वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आरोपी रुगाराम पुत्र रूपाराम जाट,तेजाराम पुत्र रुगाराम जाट,अमानाराम पुत्र सहीराम जाट निवासी ऊंचाईडा को शनिवार सुबह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। कोविड-19 की जांच करवा न्यायालय पेश किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले इस प्रकरण में आरोपी कैलाश कुमार धतरवाल निवासी सुलेरा, रामस्वरूप जाट निवासी तेजरासर को दिनांक 3 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गौरतलब रहे कि ऊंचाईडा निवासी हरचंद पुत्र भियाराम जाति जाट ने 24 नामजद सहित 20 अन्य के खिलाफ रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने पर पुलिस थाना लूणकरणसर में मुकदमा 125/2020 जुर्म धारा 307,323,147,148,149,336,504,354,341 आईपीसी व 27 आम्र्स एक्ट दर्ज करवाया था। जिसका अनुसंधान एसआई भूराराम कर रहे है।

