
तारबंदी तोड़कर खेत के बीच से रास्ता निकालने का मामला दर्ज





खुलासा न्यूज बीकानेर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव जैतपुर की रोही के एक खेत में से तारबंदी तोड़कर खेत के बीच से खड़ी फसल के बीच से रास्ता निकालने ,खेत के चारों तरफ लगी तार बंदी तोडऩे, व जान से मारने की धमकी का मामला स्थानीय थाने में दर्ज हुआ। महाजन थाना के हेड कॉन्स्टेबल गंगाराम विश्नोई ने बताया कि परिवादी गोपाल राम पुत्र बेगाराम जाट निवासी दनियासर तहसील रावतसर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी जैतपुर की रोही में 28 बीघा जमीन है। जो कि उदासर रास्ते पर 5 किलोमीटर पर है । जिसमे गत 14 जुलाई को बरसात के बाद अपने खेत का बीजान किया और अगले ही दिन खेत के चारों तरफ पटिया लगाकर तारबंदी कर दी। मेरा छोटा भाई हनुमान जो कि खेत में ही काम करता है। एक दिन उसने देखा कि उसके खेत के चारों तरफ लगी तार बंदी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़ी हुई है। हमने खेत की तारबंदी को वापिस सही कर दी । लेकिन अगले ही दिन 6 अगस्त को उसने देखा कि उसके खेत के पड़ोसी फूसाराम, शीशपाल ,ख्यालीराम ने तारबंदी प्लास से तोड़कर खेत में खड़ी फसल के बीच से अपना ऊंट गाडा लेकर जा रहे थे। हनुमान उनके सामने आने लगा तो वह कुल्हाड़ी लाठियां व हथियार लेकर आए और जोर से धमाका दिया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देने लगे । वह जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

