
बीकानेर कोठारी हॉस्पीटल में कोरोना, कर्मचारी सहित पूरा परिवार आया चपेट में, मचा हड़कंप





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना ने शुक्रवार की शांति भी भंग कर दी है। आज दिनभर में अब तक 90 पॉजिटिव आ चुके हैं। आई रिपोर्ट में कोठारी हॉस्पीटल के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। साथ ही कर्मचारी का पूरा परिवार की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है। यह कर्मचारी हनुमानहत्था के रहने वाले बताए जा रहे है।
इन क्षेत्रों से आए पॉजीटिव
पहली रिपोर्ट में 10 व दूसरी रिपोर्ट में 75 मरीज़ सामने आए हैं। आज आचार्य चौक, बिस्सा चौक, हनुमान हत्था में बड़ी तादाद में पॉजिटिव आए। इसके अलावा गंगाशहर में इंद्रा चौक, शिवा बस्ती सहित तीन पॉजिटिव आए। वहीं मुरलीधर, चाणक्य नगर, चौधरी धर्मशाला, चौखुंटी पुलिया, चौतीना कुंआ, डागा चौक, धोबी धोरा, हरदलाई हनुमान, हैड पोस्ट ऑफिस, इंटर्न अस्पताल, जस्सूसर गेट, माजिसा का बास, महिला थाने के सामने, करमीसर, एम एम स्कूल, जैन कन्या कॉलेज, कोठारी अस्पताल, बेनीसर बारी के बाहर, नाल, पाबू बारी, पुष्करणा स्टेडियम, रानी बाज़ार, साधासर, साले की होली, त्यागी वाटिका, व्यास कॉलोनी व सुदर्शना नगर, पुरानी गिन्नाणी, मीट मार्केट, खेजड़े वाले व्यासों की गली, मौहल्ला व्यापारियान व जोशीवाड़ा, नोखा, नत्थूसर गेट से पॉजिटिव आए हैं।

