
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 10 मौत, 1161 नये पॉजिटिव केस



बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 10 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मोत हो गई। 1161 नए पॉजिटिव केस सामने आए हे। आज कोटा-नागौर-भरतपुर-अलवर में 2-2, धौलपुर में एक, राजसमंद में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा अलवर में 203, जोधपुर में 147 कोरोना पॉजिटिव, बीकानेर में 80 नए केस सामने आए है।




