बीकानेर- करंट ने ली युवक की जान

बीकानेर- करंट ने ली युवक की जान

– जसरासर थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। उपखण्ड के जसरासर थाना क्षेत्र के सीणीयाला गांव में शुक्रवार को खेत में बने ट्यूबेल पर काम करते समय एक युवक के करट आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नोखा मोर्चरी में लाया गया है। जानकारी के अनुसार ट्यूबवेल पर काम करते समय रामलाल पुत्र नारायण राम जाट उम्र 30 को करंट लगने से मौत हो गई।

Join Whatsapp 26