पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या के मामले में जांच अधिकारी बदला, परिजन शव लेने को हुए सहमत

पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या के मामले में जांच अधिकारी बदला, परिजन शव लेने को हुए सहमत

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के देशनोक थाना इलाके में दो दिन पहले लाठियों से पीटकर और चाकू से गोदकर बेरहमी से मारे गये पुलिसकर्मी के बेटे के शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. दो दिन से तूल पकड़ रहे इस मामले में अब गतिरोध खत्म होने के आसार बने हैं. शुक्रवार को दोपहर में उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद इस मर्डर केस का जांच अधिकारी बदल दिया गया है. अब इस केस की जांच देशनोक थानाधिकारी से लेकर सीआई मनोज शर्मा को सौंपी गई है. पुलिस के इस कदम के बाद अब मृतक के परिजनों और ग्रामीण शव लेने के लिये सहमत हो गये हैं. उन्होंने थाने के आगे दिया जा रहा अपना धरना भी समाप्त कर दिया है.
पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप
बीकानेर के पटेलनगर निवासी पुलिसकर्मी राजेन्द्र सिंह चारण के बेटे रामदयाल उर्फ डीजी पर कुछ लोगों ने चाकू और लाठियों से हमला कर हत्या कर दी थी. वारदात को बुधवार रात को देशनोक इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 89 पर ओरण परिक्रमा मार्ग के पास अंजाम दिया गया था. युवक की हत्या के बाद उसके परिजनों और ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश फैल गया था. ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुये शव लेने से इनकार कर दिया था और देशनोक थाने के सामने पड़ाव डाल दिया था. मसले के हल के लिये वार्ताओं के लगातार दौर चलते रहे, लेकिन समाधान नहीं हो पाया.
सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है
इस मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवायी गई, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के दबाव में है. पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में पांच लोगों को राउंड अप किया था, लेकिन आज सुबह उनमें से 2 लोगों को छोड़ दिया. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े होते हैं. परिजनों और ग्रामीणों की मांग तथा प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को दोपहर में जांच अधिकारी बदलने पर सहमति बनी. इस पर ग्रामीण शांत हुए और शव लेने के सहमत हुए.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |