शहर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज , आमजन चिंतित, प्रशासन मीटिंगों में मस्त, आदेशों की उड़ी रही है धज्जियां

शहर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज , आमजन चिंतित, प्रशासन मीटिंगों में मस्त, आदेशों की उड़ी रही है धज्जियां

खुलासा न्यूज बीकानेर(दिनेश जोशी )। बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। लेकिन जिला प्रशासन सिर्फ मीटिंगों में ही आदेश कर अपनी ड्यूटी की इतिश्री कर लेती है। जबकि शहर में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सिर्फ मीटिंगों व कागजों में ही कफ्र्यू लगा रहा है। पिछले 10 दिनों से तो हालात यह हे कि जिस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज आते है वहां कफ्र्यू लगाना बंद कर दिया है। जिससे पॉजिटिव आए व्यक्ति व उसके परिवार जन मौहल्लों में घूमते नजर आते है। जबकि कलक्टर रोज मीटिगें लेकर नये नये नियम लगाए जाते है लेकिन उन पर नियमों पर कार्यवाही नहीं की जाती है। वहीं प्रशासन द्वारा बाजार 10 बजे से 6 बजे तक खुलने का समय तय कर रखा है लेकिन बाजार कुछ क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती में भी बाजार खुला रहता है। शहर के नत्थुसर गेट, कसाईबार, पाबूबारी, जीनारोड़ , बड़ाबाजार, मोहता चौक, रोशनीघर चौराहा, दम्माणी चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, बारहगुवाड़ चौक, आचार्य चौक, जोशीवाड़ा,सिक्को मस्जिद, दाऊजी मंदिर आदि इलाकों में देर रात तक लोग बिना काम के वाहनों पर घुमते नजर आते है और कुछ तो बिना मास्क ही घुमते रहते है और दुकानदार भी बिना मास्क ग्राहकों को सामान देते दिखते है। सुबह से देर रात तक यह देखा जाता है कि आमजन कलक्टर के आदेशों की जमकर धज्जियां उडते रहते है। पुलिस भी सिर्फ मोबाइल देखने में अपना समय पूरा करते है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |