[t4b-ticker]

शहरी क्षेत्र में कोरोना का अटैक,अब तक आएं 54

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में अब कोरोना का कहर गतिमान होता जा रहा है। अभी आई तीसरी लिस्ट में 18 नये केस में सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र के संक्रमित मिले है। इनमें एम एम स्कूल के पास से 8 संक्रमित है। इसके अलावा बारह गुवाड़ से 2,बीएसएफ कैम्पस से 4,उदासर से 2,हम्मालों की मस्जिद के पास व एक अन्य शामिल है।

Join Whatsapp