सीमापार से एक बार फिर सक्रिय नकली नोटों की तस्करी, एजेंसियों के नाक के नीचे चल रहा था खेल

सीमापार से एक बार फिर सक्रिय नकली नोटों की तस्करी, एजेंसियों के नाक के नीचे चल रहा था खेल

बाड़मेर। बाड़मेर जिले में एक बार फिर नकली नोटों का धंधा फिर से शुरू हो गया है। चौहटन कस्बे में नकली नोटों के कारोबार की सूचना के बाद चौहटन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दस्तयाब आरोपी अकबर खान निवासी पराडिया की निशानदेही पर साढ़े छह लाख रुपये जाली नोट बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को बाडमेर शहर में पांच हजार रुपये के नकली नोट बैंक में नाबालिग के हाथों पकड़े गए थे। नाबालिग के परिजनों को 6 लाख 50 हजार रुपये देने वाले अकबर का नाम सामने आने पर पुलिस ने गहन छानबीन शुरू की थी।
96 हजार के लेनदेन अब बाजार में चलन में
मिली जानकारी के अनुसार अकबर खान 96 हजार रुपयों को गुजरे दिनों बाजार में लेनदेन कर चुका था,जो बाजार में चलन में है। पुलिस पूछताछ में अकबर खान ने कई महीने पहले भी सेड़वा गांव के किसी एक गांव के किसी व्यक्ति से जाली नोटों की खेप प्राप्त कर चुका है, जिसका खुलासा होना बाकी है। पुलिस सभी पहलूओं पर जांच कर रही है।
ईद से पहले ली थी सप्लाई
यह जानकारी मिली है कि ईद से कुछ दिन पहले अकबर खान को नवातला बाखासर के सरवन खान से आठ लाख रुपयों के जाली नोटो की सप्लाई ली थी। चौहटन पुलिस उप अधीक्षक अजीतसिंह के मुताबिक अकबर खां के साथ कड़ी पूछताछ जारी है। पुलिस नकली नोटों का कारोबार करने वाले नेटवर्क का कड़ाई से खुलासा करने में जुटी हुई है। फिलहाल महत्वपूर्ण जानकारियां व नोट बरामदगी के बाद आरोपी को बाड़मेर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है , जहां जिले के बड़े पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |