‘टांगे तुड़वा दूंगा’, बीकानेर में महिला पार्षद चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,जानिए पूरा मामला

‘टांगे तुड़वा दूंगा’, बीकानेर में महिला पार्षद चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,जानिए पूरा मामला

– सदर थाने में तीन नामजद व चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली-गलौच करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सुरक्षाकर्मी ने सदर थाने में दो पार्षद व पार्षद पति सहित चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
सुरक्षा अधिकारी पीबीएम प्रभूसिंह पुत्र जगमाल सिंह राजपूत उम्र 62 ने सदर थाने में दर्ज करवाये मामले में बताया कि पार्षद चेतना चौधरी और पार्षद पति सुरेन्द्र टोडासरा सहित चार अन्य ने सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली गलौच की। उक्त पार्षदों द्वारा पहले गार्डों की कॉलर पकड़कर थाप मुक्के चलाए गए, बाद में अधीक्षक कक्ष में उनसे बदतमीजी की गई। इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि उक्त पार्षदों ने सुरक्षाकर्मियों को टांगे तोडऩे की धमकी भी दी। इस मामले को लेकर सदर पुलिस ने उक्त पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

यह है पूरा मामला
पार्षद महजबीन के पति युनूस, मनोज विश्नोई, सुभाष स्वामी सहित 20-30 कांग्रेसी अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान गार्ड ने भीड़ देख चैनल गेट बंद कर लिया और यहीं से आग लग गई। पार्षद मनोज विश्नोई का कहना है कि जब ज्ञापन के लिए अंदर जाना चाहा तो गार्ड ने बदतमीजी करते हुए चैनल गेट बंद किया। इस दौरान गेट में उनका हाथ आ गया और गहमागहमी शुरू हुई। जिसके बाद उन्हें अधीक्षक कक्ष में जाने दिया गया, लेकिन अधीक्षक ने बदतमीजी करते हुए कहा कि ज्ञापन दो और जाओ। अधीक्षक के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर वे सब धरने पर बैठ गये और माहौल बिगड़ता चला गया। बता दें कि पार्षद अब अधीक्षक को हटाने की मांग कर रहे हैं, वहीं गार्ड पार्षदों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पीबीएम की दुर्दशा में यहां के चिकित्सकों व कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर आवाज़ उठती रही है तो कुछ तत्त्वों द्वारा इसे राजनीतिक उल्लू सीधा करने का मंच भी बना लिया गया है।
पार्षद ने आरोप लगाया कि यह मौत नहीं बल्कि मर्डर था। इसी घटना के संबंध में आज पार्षद ज्ञापन देने गए थे।रो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया।जल्द ही पूरे मोहल्ले की रेण्डम सैंपलिंग की जायेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |