
डिपो होल्डर की दादागिरी, राशन मांगने पर दी मुकदमों में फंसाने की धमकी





खुलासा न्यूज बीकानेर। एक तरफ सरकार प्रदेशवासियों को राशन देने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है किसी तरह पात्र व्यक्ति तक राशन पहुंच जाये। लेकिन डिपो होल्डरों ने कई जगहों पर अपनी दादागिरी से पात्र व्यक्तियों को राशन उपलब्ध नहीं करवा रहे है और राशन मांगने पर उनको धमकाते है। ऐसा ही मामला जिले के नोखा के ग्राम दैया में खाद्य सुरक्षा में पात्र व्यक्तियों को डिपो होल्डर द्वारा ग्रामवासियों को पूरा नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर दैया गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्टर को एक ज्ञापन देकर डिपो होल्डर की शिकायत की है। ज्ञापन में बताया कि नोखा उर्फ दैया में डिपों होल्डर द्वारा ग्राम वासियों को पूरा राशन नहीं देता है और राशन मांगने पर मुकदमों में फंसाने की धमकी देते है। ग्रामवासियों ने बताया कि डिपो होल्डर द्वार ग्रामीणों के हिस्से का राशन बाजार में विक्रय कर दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया इससे पहले भी दुर्जनसिंह पर राशन वितरण को लेकर शिकायत करने पर 13 मार्च 2019 को दुर्जनसिंह की दुकान को निलंबित कर दिया था। बाद में ग्राम पंचायत खारी चारणान को नोखा दैया की उचित मूल्य की दुकान का चार्ज जी.एस.एस सोसायटी डीलर हंसराज शर्मा को दिया गया लेकिन कुछ समय के बाद हंसराज भी दुर्जनसिंह के साथ मिल कर इंस्पेक्टर कोलायत भंवरलाल चौधरी से सांठ गांठ कर तीनों व्यक्तियों ने राशन का सामान गेहूं, चना, दाल आदि वितरण नहीं कर रहे है। जब इसका विरोध किया तो हंसराज और दुर्जनसिंह ने मिलकर गांव के चार पांच व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया था। हंसराज गांव वाले के राशन कार्ड एकत्रित कर लेते है और राशन नहीं देता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि डिपो होल्डर को निलबिंत किया और इंस्पेक्टर भंवरलाल चौधरी पर सख्त कार्यवाही कर उसे हटाया जाये। ग्रामीणों को तुरंत राशन दिलावा जाये। ज्ञापन देने वालों में छैलूसिंह, बिशनसिंह, मालमसिंह, हड़मानसिंह, नसीर खां, मूलाराम, झीटाराम आदि शामिल थे।


