
व्यापारियों ने खोया एक सच्चा हितैषी,श्रीमाली के निधन पर शोक की लहर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष व संघनिष्ठ वयोवृद्ध सोमदत्त श्रीमाली का मंगलवार देर रात निधन हो गया। वे 87 साल के थे। बुधवार सुबह उनका यहां बीकानेर में अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर बीकानेर के कारोबारी संगठनों ने शोक जताया है। श्रीमाली शहर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश भाजपा में कार्यसमिति सदस्य रहे सोमदत्त श्रीमाली विश्व हिंदू परिषद के संभाग संयोजक भी रहे। श्रीमाली ने लगभग 25 वर्षो तक बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष का दायित्व निभाया। उनके निधन पर व्यापारिक संगठनों सहित अनेक राजनीतिक दलों ने शोक जताया है। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के संरक्षक परिषद के अध्यक्ष अनन्तवीर जैन ने शोक जताते हुए कहा कि सोमदत्त श्रीमाली का बीकानेर के व्यापार जगत के लिए किया गया संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता। चाहे बीकानेर कोलकाता रेल शुरू करवाने की मांग को लेकर चलाए गए आन्दोलन की बात हो या फिर व्यापार हितों से जुड़ी समस्याएं हो सोमदत्त श्रीमाली हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहे और सिस्टम से मोर्चा लिया। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि श्रीमाली के सानिध्य में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल फला फूलां। कारोबारियों को उनका दिया मार्गदर्शन हमेशा सही दिशा में ले जाने के रूप में याद किया जाएगा। सचिव वीरेन्द्र किराड़ू ने कहा कि सोमदत्त श्रीमाली के दबंग नेतृत्व के चलते व्यापारी हमेशा स्वयं को सुरक्षित महसूस करता था। प्रशासन भी उनकी बातों को सम्मान देता था। व्यापारी वर्ग को उनकी कमी हमेशा खलेगी। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि सोमदत्त श्रीमाली जैसे जुझारू व्यक्तित्व की छत्रछाया में उद्यमी व्यापारी अपने आपको संरक्षित सुरक्षित महसूस करता आए हैं । छोटे से छोटे कारोबारी को सुनना, समझाना और उसकी पीड़ा को जिला प्रशासन तक जोरदार ढंग से रखने में कोई कमी नहीं रखते थे। यही वजह है कि वे बीकानेर के कारोबारियों के दिलों में स्थान बनाने में सफल रहे। श्रीमाली के निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य, जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल सुक्ला, नरेश नायक,पूर्व मेयर नारायण चोपड़ा उप महापौर राजेंद्र पंवार ने भी शोक जताया। बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन के सचिव विजय रांका,सुरेन्द्र पटवा,मोहता चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी,कपड़ा थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के हरीश नाहटा,फड़बाजार व्यापार संघ व जस्सूसर गेट व्यापार मंडल ने भी श्रीमाली के निधन पर शोक संवेदना जताई ।


