
बीकानेर से बड़ी खबर : पॉजीटिव हुआ गायब!





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में आज दिनभर से 24 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए। एक पॉजीटिव का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पॉजीटिव व्यक्ति का नाम विशाल उम्र 40 निवासी गोलछा मोहल्ला का पता लिखवाया है। काफी देर से इनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। सीएमएचओ ने पता लगाने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चला।
खुलासा न्यूज़ ने सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पॉजीटिव मरीज विशाल दिल्ली चला गया है, वहां पर क्वारेंटीन है। उन्होंने कल कोविड-19 की जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जांच करवाने के बाद व्यक्ति अन्य स्थान के लिए रवाना हो जाते है या फिर जांच करवाते वक्त अपना नाम व पता पूरा नहीं लिखवाते है। ऐसे में उनकी तलाश करना मुश्किल हो जाती है।
खुलासा न्यूज़ अपील करता है कि इस संकट के दौर में प्रशासन का सहयोग करें तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे।


