
33 ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले, श्रीडूंगरगढ़ बीडीओ एपीओ, देखें सूची



बीकानेर। सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विकास विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर 33 ग्राम विकास अधिकारियों (बीडीओ) के तबादले किये हैं। कुछ को पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में भी रखा गया है। खाजूवाला में बीडीओ के रिक्त पद पर राजेन्द्र को लगाया गया है जबकि श्रीडूंगरगढ़ के बीडीओ सुनील छबड़ा को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है।






