
कोरोना:बीकानेर में जुलाई पड़ा सबसे भारी, 32 मौतें,1697 पॉजिटिव





जयनारायण बिस्सा
खुलासा न्यूज,बीकानेर। अनलॉक खुलने के साथ बीकानेर में कोरोना बेलगाम हो गया है। हालात यह है कि पिछला महीना कोरोना की दृष्टिकोण से भारी रहा। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो जुलाई में औसतन प्रतिदिन पचास जने कोरोना का शिकार हो गये और पॉजिटिव की संख्या बेतहाशा बढ़ी। जुलाई में बढ़ी कोरोना की रफ्तार पर नियंत्रण के प्रयास भी कारगर नजर नहीं आ रहे हैं। लोगों की भीड़ और जिसमें सामाजिक दूरी कहीं दिखती नहीं और उस पर मास्क की अनेदखी के चलते ही संक्रमण एक से दूसरे में फैला और गलियों तक पहुंच गया। जबकि जून तक शहर की तंग गली-कूचे बचे हुए थे और सुरक्षित क्षेत्रों की गिनती में शामिल थे। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का नियम टूटा तो कोरोना कहर बनकर लोगों पर टूटा।
जुलाई में ही संक्रमित 6 पायदान पर पहुंचा बीकानेर
संक्रमितों की सूची में जून तक दूर-दूर तक नाम नहीं था। लेकिन जुलाई के 20-25 दिन ऐसे निकले की रोजाना ही 50 से अधिक संक्रमित सामने आने लगे। इस बीच जुलाई के आखिरी सप्ताह में बीकानेरजिला प्रदेश के सबसे अधिक कोरोना स ंक्रमित जिलों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गया। मंजर यह है कि अगस्त के शुरूआती दिनों में भी यह आंकड़ा रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
52 में से 32 मौतें भी जुलाई में
जहां संक्रमितों के बढ़ते मीटर और मौत के आंकड़ों पर नजर डाले तो स्पष्ट हो जाएगा कि जुलाई महिना बीकानेर के लिये कितना चितंनीय रहा। अकेले इस महीने में 32 मौतें हुई। यहीं नहीं इस महीने में 1697 नये संक्रमित भी इसी महीने में सामने आएं है। जो पिछले तीन महीनों के मुकाबले पांच गुणा ज्यादा है। वहीं मौत के आंकड़े भी पिछले तीन महीनें के मुकाबले दुगुने हो गये।
संक्रमण :जुलाई में बढ़ा कहर
4 अप्रेल को बीकानेर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला मिला था। इसके बाद अप्रेल में कुल 37 संक्रमित रिपोर्ट हु ए। वहीं एक मौत हुई। इसी तरह मई में तीन मौत के साथ 69 नये पॉजिटिव केस सामने आएं। अगर जून महिने की बात करें तो 11 संक्रमितों की मौत के साथ 228 नये मामले रिपोर्ट हुए। वहीं अकेले जुलाई में 1697 नये संक्रमित मिलने के साथ 32 जनों की मौत इस संक्रमण से हुई। चिंता की बात तो यह है कि अगस्त के शुरूआती चार दिनों में पांच मौत इस संक्रमण से हो चुकी है और अब तक 186 नये संक्रमित केस रिपोर्ट हो चुके है।
महज कागजी कफ्र्यू के भरोसे रहा शहर
मजे की बात तो यह है कि एक ओर तो शहर के कोने कोने में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा था। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से कफ्र्यू के आदेश जारी कर दिए जाते। हकीकत तो यह है कि जिन इलाकों में पॉजिटिव ज्यादा आए ं,उन इलाकों में कागजी कफ्र्यू लगाया गया। जिससे कफ्र्यूगस्त इलाकों में भी लोगों की आवाजाही बे रोकटोक बढ़ती ही चली गई। नतीजा उन इलाकों से संक्रमितों की चैन टूटने का नाम नहीं ले रही है।
क्या कहते है जिम्मेदार
केस बढऩे के साथ साथ सैम्पलिंग भी ज्यादा ली जाने लगी है। यहीं नहीं तीन मोबाइल वैन के जरिये भी वार्ड वार्ड सैम्पल लेने का काम किया जा रहा है। बीकानेर से इस संक्रमण का प्रभाव कम हो,इसके लिये पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले सभी लोग स्वयं आगे आकर सैम्पलिंग करवावें। ताकि हम कोरोना की जंग जल्द ही जीत सकें।
डॉ बी एल मीणा,सीएमएचओ बीकानेर


