
अब 19 के बाद कोरोना का कोहराम,फिर आएं इतने पॉजिटिव



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना अपना तांडव मचा रहा है। जहां मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं संक्रमितों की संख्या भी कम होती नजर नहीं आ रही है। रोजाना अलग अलग इलाकों से संक्रमित रिपोर्ट हो रहे है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि मंगलवार को दो रिपोर्ट में 19 नये संक्रमित आएं है। तीसरी रिपोर्ट में अब 5 नये पॉजिटिव मिले है। इनको मिलाकर आंकड़ा 2226 हो गया है। जबकि आज तीन मौतें होने के साथ जिले में 52 जने इस संक्रमण से हुई है।




