
ब्रेकिंग: बीकानेर में बीएसएफ का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, अभी आई रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीएसएफ का जवान में कोरोना संक्रमण मिला हे। संक्रमित जवान का इलाज जयपुर स्थित कोविड-19 में इलाज चल रहा है। यह जवान खाजूवाला 114 बटालियन में तैनात था।
बताया जाता है दो दिन पहले जवान की तबीयत खराब हुई थी, इसके बाद वह जयपुर में कोविड-19 की जांच करवाई, अभी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
बता दें कि आज बीकानेर के चार व्यक्ति जयपुर में पॉजीटिव पाए गए। 13 बी सिविल लाईन से 49 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवक, रामपुरा गली नंबर 2 ए से 64 वर्षीय पुरूष व खाजूवाला 114 बटालियन बीएसएफ में तैनात 50 वर्षीय जवान की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं।


