Gold Silver

रोट्रेकट क्लब ने की पी.पी.ई किट सुपुर्द

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रोट्रेकट क्लब के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि सोमवार की सुबह रोट्रेकट क्लब के सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा को 20 नग व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट सुपुर्द किए। प्रकल्प संयोजक गौरव चौधरी ने बताया कि उपरोक्त पी.पी.ई किट धर्मनगर द्वार निवासी शिवेश पेडीवाल के सौजन्य से दी गई। भामाशाह शिवेश पेडीवाल ने बताया कि उपरोक्त पी.पी.ई किट में सूट एवं कंटोप, जूतों के आवरण, सुरक्षात्मक मुखौटा, मुखड़ा कवच, हाथ के दस्ताने एवं अपशिष्ट बायोडिग्रेडेबल बैग शामिल थे। इस प्रकल्प में रोट्रेकट सदस्यों में सीए तरुण पेडीवाल,निपुण राठी,राजेंद्र राजपुरोहित, मेहुल पुरोहित एवं प्रद्युमन पुरोहित उपस्थित रहे। विदित रहे कि रोट्रेकट क्लब बीकानेर कोरोना महामारी में सदैव ही आवश्यक संसाधन एवं उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु तत्पर रहा है।

Join Whatsapp 26