ओबीसी बैंक प्रबंधक पर धोखाधड़ी कर गबन का आरोप,मामला दर्ज

ओबीसी बैंक प्रबंधक पर धोखाधड़ी कर गबन का आरोप,मामला दर्ज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अपने स्वयं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक बैंक प्रबंधक ने धोखाधड़ी कर व्यापारी का हड़प लिये। जिसको लेकर एक मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। जरिये इस्तागासे दर्ज इस मामले में जानिये आईजीएस-एफ 101-102 निवासी हनुमान एग्रो प्रोडेक्‍ट के पार्टनर चांदरतन राठी पुत्र रामलाल राठी ने ओबीसी बैंक प्रबंधक सहित 7 लोगों के खिलाफ ‍यापारी के साथ की धोखाधड़ी कर गबन का आरोप लगया है। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने 25 अक्‍टूबर 2019 को मिलीभगत करके,षडयंतत्र पूर्वक उसके माल ग्‍वार को बैंक में रुपये जमा करवाने के बावजूद भी खुर्द-बुर्द कर गबन कर लिया है। थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि इस मामले में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स गोगागेट शाखा के शाखा प्रबंधक, ओमप्रकाश, अमन चौधरी, निर्मला, अशोक सेन, हरविन्‍द्र सिंह तथा एक अन्‍य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने ऐसा स्‍वयं को लाभ व उसे नुकसान पहुंचाने के लिये जानबूझकर किया है। थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि इस मामले में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स गोगागेट शाखा के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश,अमन चौधरी,निर्मला,अशोक सेन,हरविन्‍द्र सिंह तथा एक अन्‍य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406,120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई शंकरलाल को सौंपी गई है। जानकारी में रहे कि अब ओबीसी बैंक पीएनबी में मर्ज हो गई है।

Join Whatsapp 26