Gold Silver

अब 26 नये पॉजिटिव आएं इन एरिया से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। आज अब तक आएं 55 पॉजिटिव आ चुके है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आएं पॉजिटिव रामपुरा बस्ती,भीनासर के दो,नथाणिया सराय,धरणीधर,नत्थूसर गेट से दो,लालीमाई पार्क,सिटी कोतवाली के पास से 5,जोशीवाड़ा,गोगागेट,झंवरों का चौक,रामपुरिया रोड सिटी कोतवाली के पास,बीदासर बारी,भादाणियों की पिरोल,जेएनवीसी,एलएन स्कूल के पास,म्यूजियम सर्किल शामिल है।

Join Whatsapp 26