थमता नजर नहीं आ रहा कोरोना संक्रमण,आज शुरूआती आएं इतने पॉजिटिव

थमता नजर नहीं आ रहा कोरोना संक्रमण,आज शुरूआती आएं इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में रोज कोरोना के धमाके हो रहे है। शुक्रवार को भी यह सिलसिला थमता नजर नहीं आया। पिछले चार पांच दिनों से लगातार बड़ी संख्या में रोगी मिलने का क्रम अभी भी जारी है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 26 नये रोगी मिले है। इसके साथ ही जिले में अब तक 1372 रोगी ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस अब 566 रह गये है।

Join Whatsapp 26