
अभी आएं पांच पॉजिटिव इन इलाकों से






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानरे जिले में कोरोना का डंक लगातार बरकरार हैॅ।अभी अभी पांच नये मामले सामने आने के साथ आज कुल 72 पॉजिटिव अब तक मिले है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि रानीबाजार निवासी 35 वर्षीय पुरूष,पवनपुरी निवासी 26 वर्षीय महिला,तेलीवाड़ा निवासी 46 वर्षीय महिला,श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर निवासी 70 वर्षीय पुरूष व आडसर निवासी 58 वर्षीय महिला शामिल है।


