
सेन्ट वीनस के विद्यार्थियों ने किया स्कूल का नाम रोशन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। माशिबो अजमेर की ओर से घोषित कक्षा दस के परिणाम में सेन्ट वीनस स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन परिणाम देकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रिंसिपल सुरेन्द्र तुलसानी ने बताया कि देवेन्द्र प्रजापत 89.33,दिव्या चौमाल 88.33,निकिता शेखावत 86.83,वंशिका तुलसानी 84.5,अभिशेष रांकावत 82.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं कक्षा 12 वीं के शत प्रतिशत परिणाम के साथ 10 वीं में 80 प्रतिशत से ऊपर 9 विद्यार्थी,70 से ऊपर 8 विद्यार्थी,60 से ऊपर 13 विद्यार्थी सहित कुल 30 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।


