
शहरी क्षेत्र में फिर आरईएस की डंका,चार छात्र नब्बे फीसदी पार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना श्रेष्ठ परिणाम दिया है। विद्यालय के चार विद्यार्थियों ने नब्बे फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अंग्रेजी माध्यम में छात्रा कोमल सुथार ने जहां 94.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं, वहीं प्रतिभा शेखावत ने 93.17 और दिव्यांशी सारडीवाल ने 91.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जवाहर नगर स्थित हिन्दी माध्यम शाखा की छात्रा सविता सोनी ने 92 फीसदी अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी माध्यम में विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने अस्सी फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 28 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। छात्रा कोमल सुथार ने अंग्रेजी में 100 में 100 अंक प्राप्त किए जबकि गौरव आचार्य ने अंग्रेजी में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए।


