
बीकानेर से खबर- शादी नहीं करने पर दी धमकी, पीड़िता पुलिस की शरण में






खुलासा न्यूज़ बीकानेर। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने और शादी नहीं करने पर फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर छवि को धूमिल करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में पीडि़ता ने गंगाशहर थाने में प्रेमकुमार पुत्र भंवरलाल मेघवाल निवासी नागौर पर आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है।
आरोप है कि प्रेमकुमार ने उसके नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी बहन के साथ अश्लील चैंटिग की और बाद में उसने परिवादिया की बहन के साथ शादी नही करने पर वीडियों और फोटो को फेसबुक पर चढ़ाने की धमकी भी दी। जिससे उसकी समाज में छवि खराब हुई । पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी हैं।


