
ईगल डिफेंस एकेडमी में नि:शुल्क मेडिकल चैकअप का आयोजन बुधवार को






बीकानेर। व्यास कॉलोनी स्थित ईगल डिफेंस एकेडमी मे बुधवार 29 जुलाई को नि:शुल्क मेडिकल जाँच का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन मे ं एयरफोर्स, नेवी, एनडीए, सीडीएस, दिल्ली पुलिस, एस.एस.सी. जीडी, आर्मी आदि डिफेंस परीक्षाओ ं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का े बिना किसी शुल्क के सेना के अधिकारियों एवं फिटनेस ट्रेनर के देखरेख में मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। संस्था प्रधान मिश्रा सर ने बताया कि जो भी विद्यार्थी इस आयोजन का फायदा उठाना चाहते है वे बुधवार यानि आज सुबह 10 बजे से 12 बजे ईगल डिफेंस एकेडमी के कार्यालय पहुँचकर अपना फ्री मेडिकल चेकअप करवा सकते है। निदेशक ने बताया कि सैन्य परीक्षा के अन्तर्गत होने वाली
सभी मेडिकल चैकअप की तर्ज पर यह जाँच किये जाएगें। एवम् जाँच में पाये जाने वाले पॉईन्ट्स को दूर करने का
उपाय भी बताया जाऐगा जिसस े विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाले ”मेडिकल पॉईन्ट्स” जैसी समस्याओं से
छुटकारा मिल सके ं। संस्थान की तरफ से वि़द्यार्थियों को उनका हेल्थ बुलेटिन भी जारी किया जाऐगा।


