Gold Silver

पायलट कैम्प के विधायक का बड़ा बयान, गहलोत बुलाने आएंगे तो हम साथ चल देंगे

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पायलट कैम्प के विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत का बड़ा बयान सामने आया है। एक पत्रकार से फोन पर बातचीत में कहा भाजपा में शामिल होने नहीं, पीड़ा बताने दिल्ली आए है। गहलोत बुलाने आएंगे तो हम साथ चल देंगे। आलाकमान से बातचीत के बाद तत्काल लौट जाएंगे जयपुर। लेकिन किसी भी कीमत पर बिचौलिए नहीं स्वीकार, कुछ लोगों का निष्कासन या निलंबन गैरकानूनी हरकत, ऐसी हरकतों से हमारे इरादे कमजोर के बजाय ओर मजबूत होंगे। सत्ता या पद की भूख नहीं, पार्टी हमारे साथ सौतेला व्यवहार हुआ।

Join Whatsapp 26