Gold Silver

कार्मिकों के पदस्थापन में बरती जाएं पारदर्शिता:आचार्य

बीकानेर। अधिशेष मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारियों का पदस्थापन काऊसलिंग के माध्यम से करने का ज्ञापन निदेशक सौरभ स्वामी को देकर वार्ता की गई। शिक्षा निदेशक को वस्तुस्थिति से अवगत करवाकर संशोधित निदेशक जारी करने की पूरजोर मांग की गई। निदेशक ने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया ंहै। वार्ता के दोरान प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य एवं प्रदेश परार्मशक विष्णु दत पुरोहित ने तथ्य प्रस्तुत किये। संघ संस्थापक मदन मोहन ब्यास बताया की अल्प वेतन भोगी मंत्रालयिक कर्मचारियों एवं सहायक कर्मचारियों के पदस्थापन में पारदर्शिता एवं न्याय अवश्यक है।

Join Whatsapp 26