
रजिस्ट्रार कार्यालय में सेनेटाइज मशीन भेंट






बीकानेर। ड्रीम सोसाइटी के बैनर तले आज सभी पदाधिकारियों ओर सदस्यों की मौजूदगी में जयपुर रोड़ स्थित अतिरिक्त रजिस्ट्रार कार्यालय में सेनेट्राइजर मशीन भेंट की गई। जिससे कार्यलय में प्रवेश से पूर्व हाथों को सेनेटाइज किया जा सकें और संक्रमण का खतरा कम हो। सोसायटी ने अपने चहेरे को मास्क से ढके रहने की भी अपील की। इस दौरान अधिकारी एन एल विश्नोई के साथ स्टाफ ओर सोसाइटी के हसन डीडवाना ,मुरली भार्गव, विक्रम सिंह शेखावत सदस्य मौजूद रहे।


